Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP CHUNAV 2022 BALRAMPUR:पुलिस अधीक्षक ने दर्जनों पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटिया पूरे दिन जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण करके सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 


पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पैदा करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए ।


जनपद बलरामपुर में 3 मार्च को विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया । 


जिले के कुल 958 पोलिंग स्टेशन के 1857 बूथों पर मतदान किया गया। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए । 


पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे और दिशा निर्देश समय-समय पर जारी किया । 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों को आराजक तत्वों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश दिया । 


भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा पार से आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के चारों विधानसभाओं के तमाम मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया । 


एसपी ने जिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया उनमें जिला मुख्यालय पर एमएलके पीजी कॉलेज, एमपीपी कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत मतदान स्थल कम्पोजिट प्रथम विद्यालय भीखपुर, विधानसभा तुलसीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गनवरिया तथा कम्पोजिट विद्यालय तुलसीपुर देहात, विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी के प्राथमिक विद्यालय लठावर, प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय, थाना पचपेड़वा क्षेत्र अंतर्गत मतदान स्थल प्राथमिक विद्यालय प्रथम पचपेड़वा, कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय बेलभरिया का निरीक्षण किया । 


उतरौला विधानसभा क्षेत्रर के प्राथमिक विद्यालय उतरौला तथा आदर्श कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय उतरौला का निरीक्षण किया । 


उन्होंनेे सभी स्थानों पर निरीक्षण के दौरान पैरामिलिट्री फोर्सेज व गैर जनपदीय पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 


बूथ पर लगे सुरक्षाकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने, मतदान स्थल के आस पास अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 


अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता सिंह ने प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर गैसड़ी बसंत लाल इंटर कॉलेज तुलसीपुर सहित दर्जनों पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे