Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोना के जन्मदिन पर बाबा धाम मे नारी सशक्तीकरण के साथ जगह-जगह केक काटकर मनाई गई खुशियां

 

कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता के जन्मदिन पर समर्थकों ने अस्पतालों में बांटे फल, महिलाओं का हुआ सम्मान

गौरव तिवारी

प्रतापगढ़ के लालगंज की क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना का जन्मदिन बुधवार को समूचे रामपुर खास क्षेत्र मे धूमधाम से मनाया गया।


विधायक मोना के जन्मदिन पर प्रमुख कार्यक्रम बाबा घुइसरनाथ धाम मे नारी सशक्तीकरण व सम्मान समारोह कार्यक्रम के रूप मे हुआ।

प्रातः बेला मे समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने बाबा से आराधना मिश्रा मोना के दीर्घजीवन व लोक मंगल की कामना को लेकर हवन पूजन किया।

बाबा को महाप्रसाद अर्पित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य कार्यकर्ता रूद्राभिषेक मे भी शामिल हुए। 


इसके बाद सांस्कृतिक मंच पर हुए कार्यक्रम का गीत एवं संगीत की प्रख्यात गायिका एवं यश भारती सम्मान से विभूषित डॉ. शिवानी मातनहेलिया व लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी तथा रामपुर संग्रामगढ़ की पूर्व प्रमुख पुष्पा ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। 


विधायक के जन्मदिन पर समर्थकों ने कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक दल के द्वारा सोहर की मधुर धुन के बीच केक काटकर खुशियां भी मनाई। सम्मान समारोह के तहत आयोजन समिति द्वारा डॉ. शिवानी मातनहेलिया, अनीता द्विवेदी, पुष्पा देवी, सुशीला तथा उमा व मंदाकिनी को शॉल एवं बाबा का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। 


बतौर मुख्य अतिथि डॉ. शिवानी मातनहेलिया ने कहा कि विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पिता प्रमोद तिवारी की सार्वजनिक जीवन मे सेवा की सीख लेते हुए गरीब व कमजोर तबके की सशक्त आवाज के सशक्तीकरण की प्रतीक है। 


उन्होंने आराधना मिश्रा मोना के विधायी एवं लोक सेवा से जुड़े विविध गुणों को जनकल्याणकारी सार्थकता का अनुपम उदाहरण बताया। प्रारम्भ मे मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने विधायक मोना के व्यक्तित्व व वृहद विकास कार्यो का खाका खींचते हुए रामपुर खास मे उनकी हैट्रिक जीत के रिकार्ड को जनता का अप्रतिम विश्वास करार दिया। 


सती अनुसुईया जयन्ती पर बाबा धाम मे बने विधायक मोना के जन्मदिन पर डा. शिवानी ने प्रभु अपनो जान कृपा कीजो शिव भजन तथा लहरी ग्रुप के द्वारा भक्ति संगीत के कार्यक्रम पर लोग मंत्रमुग्ध दिखे। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी तथा संचालन संयोजक एवं अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्र ने किया। प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने स्वागत भाषण एवं सह संयोजक अधिवक्ता विकास मिश्र ने आभार जताया। 



विशिष्ट अतिथि लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज तथा पुष्पा देवी ने आराधना मिश्रा मोना के सामाजिक तथा लेखन के क्षेत्र मे भी विविध योगदानों को प्रेरणास्पद ठहराया। 


वहीं कार्यक्रम में नीरज अग्रहरि, डा. नागेन्द्र अनुज, प्रीतेन्द्र ओझा, उधम सिंह ने भी विधायक के अनेक विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा समाजसेवी पप्पू तिवारी, डा. अमिताभ शुक्ल, रवीन्द्र मिश्र, बब्लू तिवारी, पवन शुक्ल, रघुनाथ सरोज, जिपंस लालजी यादव, अशोक धर द्विवेदी, बृजेश द्विवेदी, अखिलेश मिश्र, त्रिभु तिवारी, छोटे लाल सरोज, मुन्ना शुक्ल, आशुतोष शुक्ल, विकास पाण्डेय, मोनू पाण्डेय के संयोजन मे लालगंज सीएचसी में जन्मदिन पर मरीजों व तीमारदारों को फल वितरित किया गया। 


तहसील परिसर मे गीता सिंह के संयोजन मे अधिवक्ताओं ने विधायक मोना के जन्मदिन पर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। विजय बंजारा मे समाजसेवी जय कौशल तथा राजा शुक्ला के संयोजन मे विधायक आराधना मिश्रा मोना के जन्मदिन पर केक काटकर निराश्रित तबके को वस्त्र वितरण किया गया। 


वहीं कैम्प कार्यालय पर केडी मिश्र, रामलवट यादव, मुरलीधर तिवारी, सतीश त्रिपाठी, शास्त्री सौरभ, आदित्य तिवारी, ओम पाण्डेय, विनय पाण्डेय, सोनू मिश्र आदि ने विधायक मोना के जन्मदिन पर सदभावना संकल्प का आयोजन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे