Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:हत्यारों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पाव




गोण्डा: तीन दिन पूर्व अपहरण के बाद हत्या के मामले में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गोंडा बहराइच राजमार्ग पर घुचुवापुर के पास शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।


आक्रोशित ग्रामीण व परिजन हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज के समझाने बुझाने के बाद परिजन मान गए।


सड़क पर शव को रख कर प्रदर्शन कर रही महिलाएं काफी आक्रोशित रही। मृतक की नातिन दीपू शुक्ला का कहना था। 


कि प्रदेश में कैसी सरकार है कि हमारे नाना को गुंडे उठाकर ले जाते हैं। मार काट कर नहर में फेंक देते हैं। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। 


वही बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज ब्लॉक की पूर्व प्रमुख बिना राज मिश्रा ने कहा कि अगर 3 दिनों के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक का घेराव करेंगी। 


बीते सोमवार को बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना के गांव रनियापुर ककराहवा निवासी रामसेवक तिवारी का अज्ञात बदमाशों द्वारा सोमवार की देर रात्रि उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह रनियापुर ककरहवा स्थित अपने घर से कौड़िया थाना क्षेत्र के कस्बा घुचुवापुर में बने मकान पर लेटने के लिए जा रहे थे। 


उनका बड़ा बेटा इसी मकान में जनरल स्टोर की दुकान भी करता है। उसकी रखवाली करने के लिए वह रात्रि में प्रतिदिन आते थे। अपहरणकर्ताओं द्वारा उसी दिन रात्रि 2 बजे के आसपास मृतक के मोबाइल से बेटे प्रवीण कुमार तिवारी के मोबाइल पर फोन कर 11 लाख रुपए के फिरौती की मांग किया था। 


फिरौती की रकम ना मिलने पर पिता के हत्या की बात अपहरणकर्ताओं द्वारा बताई गई थी। अपहरणकर्ताओं का मैसेज आने के बाद बेटे प्रवीण तिवारी द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 


कौड़िया पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की छानबीन करने के बाद इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। 


मामले की पुलिस खोजबीन कर रही थी कि बुधवार की शाम खरगूपुर थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर फरेंदा के पास नहर में अपहृत का शव बोरे व ईट पत्थर से बंधा पाया गया। 


ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान अपहृत रामसेवक तिवारी 65 वर्ष के रूप में हुई। 


पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। 


पीएम से शव मिलने के बाद परिजनों ने विशेश्वरगंज ब्लॉक की पूर्व प्रमुख बिना राज मिश्रा के नेतृत्व में सड़क पर शव को रख कर प्रदर्शन किया। 


क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज द्वारा 3 दिनों में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद परिजन व ग्रामीण मान गए। धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस लिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे