Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एस0एस0बी0 के 42वी वाहनीं का 7वाॅं स्थापना दिवस सम्मपन्न

रिपोर्ट:- राजकुमार शर्मा

बाबागंज। एस0एस0बी0 42वीं वाहनी के 7वाॅं स्थापना दिवस के अवसर पर कम्पनी वाहनी मुख्यालय  अगैया मे एस0एस0बी0 के जवानो एव एस0एसबी0 परिवार के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता,बालीबाल, दौड़, कबड्डी आदि प्रकार प्रतियोगिताए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एस0के0 शर्मा डी0आई0जी0 एस0एस0बी0सेक्टर हेड क्वार्टर लखीमपुर खीरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन ,क्षेत्रीय सांसद सुश्री सावित्री फूले,तथा बिधायिका माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि दिलीप वर्मा ने की इस कार्यक्रम मे 42वीं बटालियन के सभी बी0ओ0पी0 के जवानो ने सहभागिता किया। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने प्रतिभागी बिजेताओ को नगद धन राशि तथा अतिथिओ को प्रतीक चिंह प्रदान कर सम्मानित किया।इसीक्रम मे कमांडेट अनिल कुमार गिरी, डिप्टी कमांडेट शैलेन्द्र पाण्डेय ने उपस्थिति अतिथिओ को प्रतीक चिंह प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम मे कुलजीत सिंह द्वितीय कमान अधिकारी 59 वाहनी एस0पी0 यादव उपजिलाधिकारी नानपारा,अमरीश कुमार एस0ए0ओ0 बहराईच,सी0ओ0 नानपारा,अजय कुमार यादव सहायक सेना नायक एफ कम्पनी रूपईडीहा जगजीत जगवार सहायक सेना नायक मुशीपुरवा तथा क्षेत्रीय मीडिया कर्मी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे