रिपोर्ट:- अमर जीत सिंह
फैजाबाद। रौनाही थाना सत्ती चौरा क्षेत्र पिरखौली ग्राम सभा सौरी निवासी लियाकत अली तथा थाना इनायतनगर निवासी जमील नामक युवक पर तीन बच्चों की मां ने दुराचार का प्रयास का आरोप लगाया महिला के अनुसार 19/20 को बाहर टीन के चद्दर के नीचे सो रही थी लगभग आधी रात को दोनो ने मिलकर निवस्त्रकर दुराचार करने का प्रयास किया। जिस पर गुहार लगाई गांव के लोगों को आते देख फरार हो गये घटना की सूचना पर
पहुची पीवीआर ने सौरी निवासी आरोपी को पकड़ कर चौकी इंचार्ज जमानत अली अब्बास
के हवाले किया महिला से तहरीर मांग कर पीडिता की मेडिकल की तैयारी कर ही रहे थे, इसी बीच बयान बदल दिया इसको लेकर पुलिस उहापोह की स्थिति मे आ गई और गिरफ्तार आरोपी को घर भेजने पर विवश होना पड़ा घर भेजते ही महिला ने लगाए गये आरोप पर काबिज होते हुए तहरीर दे दी तहरीर मिलते ही चौकी प्रभारी जमानत अली अब्बास नाम पुनः कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर धारा 354 ए 354 बी -452-506आई
पीसी की धारा मे रिपोर्ट दर्ज करते हुए लियाकत अली को जेल भेजकर दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की।
फैजाबाद। रौनाही थाना सत्ती चौरा क्षेत्र पिरखौली ग्राम सभा सौरी निवासी लियाकत अली तथा थाना इनायतनगर निवासी जमील नामक युवक पर तीन बच्चों की मां ने दुराचार का प्रयास का आरोप लगाया महिला के अनुसार 19/20 को बाहर टीन के चद्दर के नीचे सो रही थी लगभग आधी रात को दोनो ने मिलकर निवस्त्रकर दुराचार करने का प्रयास किया। जिस पर गुहार लगाई गांव के लोगों को आते देख फरार हो गये घटना की सूचना पर
पहुची पीवीआर ने सौरी निवासी आरोपी को पकड़ कर चौकी इंचार्ज जमानत अली अब्बास
के हवाले किया महिला से तहरीर मांग कर पीडिता की मेडिकल की तैयारी कर ही रहे थे, इसी बीच बयान बदल दिया इसको लेकर पुलिस उहापोह की स्थिति मे आ गई और गिरफ्तार आरोपी को घर भेजने पर विवश होना पड़ा घर भेजते ही महिला ने लगाए गये आरोप पर काबिज होते हुए तहरीर दे दी तहरीर मिलते ही चौकी प्रभारी जमानत अली अब्बास नाम पुनः कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर धारा 354 ए 354 बी -452-506आई
पीसी की धारा मे रिपोर्ट दर्ज करते हुए लियाकत अली को जेल भेजकर दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ