खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।बीते लोक सभा चुनाव के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता पर आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार करने का दबाव बनाने व इंकार करने पर समर्थकों संग पिटाई के आरोप में कुमार विश्वास समेत सात आरोपियो के खिलाफ पुनः सीजेएम विजय कुमार आजाद ने जमानतीय वारंट जारी करने का निर्देश दिया है,विदित रहे कि पिछले तीन पेशियों से आरोपियो के खिलाफ जमानतीय वारंट चल रहा है। वारंट तामील न होने के चलते अदालत ने फिर से जमानतीय वारंट जारी करने का निर्देश दिया है।मालूम हो कि कमरौली थाना क्षेत्र के सिंदुरवा निवासी इशराक ठाकुर ने कुमार विश्वास समेत अन्य के खिलाफ 14 मार्च 2014 को मुकदमा दर्ज कराया था,जिसका विचारण सीजेएम कोर्ट में चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ