 |
नानपारा कस्बे में चल रहा स्लॉटर हाउज़
|
रिपोर्ट:- राशिद अली
नानपारा (बहराइच)। कस्बे के मोहल्ला पुरानी बाजार में दबंगई के बल पर बगैर लाइसेंस के बड़े जानवर की मांस बिक्री की दुकानें खुलेआम लगाई जा रही है। इस कारण मोहल्ले वासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। मोहल्ले वासी इस के लिए शासन- प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके है। मगर नतीजा ढाक के पात है एक तो अधिकारी इस मोहल्ले में जांच को भी आना नही चाह रहे है, अधिकारी कह रहे है कि कोई मांस की दुकान नही लग रही है जबकि इस मोहल्ले में दर्जनों की तादाद में अवैध मांस बिक्री की दुकानें चल रही है योगी सरकार बनते ही सबसे पहले अवैध बूचड़ खानों पर शिकंजा कसा गया। मगर यहां योगी के फरमान की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। नानपारा का यह अवैध बूचड़ खाना पहले की तरह ही आज भी चल रहा है। सूत्र बताते है कि इसी समुदाय का चैयरमैन होने के कारण यह बगैर लाइसेंस की दुकाने चैयरमैन और वार्ड सभासद की सरपरस्ती में चल रही है, क्योंकि वार्ड सभासद भी इसी समुदाय से है इसी कारण यह मांस बिक्री करने वाले खुलेआम घनी आबादी में सड़क के दोनों तरफ अपनी मांस की दुकानें लगा रहे है। कभी जब कोई ऊपर शासन-प्रसासन से शिकायत करता है तो जांच पालिका प्रसासन को ही आती है, और पालिका कर्मचारी इसको दबा ले जाते है और इस वक़्त जब नगर पालिका का अधिकार प्रशासन के हाथ मे चला गया है। तो मोहल्ले वासियों में कुछ उम्मीद जगी है कि अब शायद इस नरकीय जीवन से छुटकारा मिल सके। मोहल्ले वासियों ने पालिका प्रशासक एसडीएम से मांग की है, कि मोहल्ले वासियों के हित को ध्यान में रखते हुवे इस मोहल्ले से अवैध मांस-मंडी हटाई जाये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ