सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के गढमुक्तेश्वर में गंगा पर करीब 30 फिट की ऊंचाई पर बने रेलवे के ब्रिज पर जहां बड़े बड़े पक्के दिल वाले लोगों की जाने की हिम्मत नही होती वहां छोटे छोटे बच्चे अपनी जान की परवाह किये बगैर खतरनाक स्टंट कर मौत की छलांग लगा रहे है । आप देख सकते है के ट्रेन के आने से महज कुछ ही सैकेंड पहले ये बच्चे गंगा में छलांग लगा देता है । इन बच्चों को रेलवे के ब्रिज पर छलांग लगाने से रोकने वाला कोई नही है जबकि नजदीक ही रलवे स्टेशन है जहाँ जीआरपी हर समय मुस्तेद रहती है इतना ही नही गंगा पर ब्रजघाट पुलिस चौकी भी है । आखिर क्यों पुलिस प्रशासन इस तरफ ध्यान नही दे रहा है क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतिजार कर रहा है । आप को बतादें की यहां हर साल दर्जनों श्रद्धलुओं की स्नान के दौरान मौत जो जाती है । अगर इसी तरह गंगा में कूदते रहे तो ये स्टंट किसी दिन बच्चों की जान पर भारी न पड जाये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ