रुपईडीहा। सशस्त्र सीमा बल की 42 वीं वाहिनी के जवानों ने बुधवार की सुबह सरहदी इलाके में एक नेपाली तस्कर के पास से 43.50 लाख कीमत की नेपाली चरस बरामद की है। उससे पूछताछ की गई इसके बाद पकड़े गए तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस कस्बे के ही पेट्रोल पम्प के पास दूसरे तस्कर को डिलीवरी दी जानी थी।
रुपईडीहा थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल की सरहद पर स्थित रुपईडीहा एसएसबी की 42 वीं वाहिनी के बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर संतोष कुमार बुधवार
की सुबह लगभग सात बजे जवानों के साथ भारत नेपाल आने-जाने वालों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे नेपाली युवक को रोका गया तो वह केवलपुर रेलवे क्रासिंग की ओर भागने लगा। इस पर उसे एसएसबी के जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। एक युवक के बैग की तलाशी ली गई। उसके पास से दो किलो नौ सौ ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया।
की सुबह लगभग सात बजे जवानों के साथ भारत नेपाल आने-जाने वालों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे नेपाली युवक को रोका गया तो वह केवलपुर रेलवे क्रासिंग की ओर भागने लगा। इस पर उसे एसएसबी के जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। एक युवक के बैग की तलाशी ली गई। उसके पास से दो किलो नौ सौ ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में तस्कर ने बताया कि चरस की खेप उसे रुपईडीहा कस्बे के पेट्रोल पंप पर दूसरे तस्कर को देना था। इसके लिए उसे दो हजार रुपये मिलने थे। उसकी पहचान नेपाल के सुर्खेत जिले के यतिकोली वार्ड नम्बर आठ निवासी गोमन सिंह ठकुरी पुत्र वर्मा सिंह ठकुरी के रूप में हुई।
एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 43 लाख 50 हजार रुपये आंकी गयी है। रुपईडीहा एसएचओ आलोक राव ने बताया कि एसएसबी की ओर से पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ