अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली कोतवाली क्षेत्र के हिंदू पुरवा मजरे फिरोज पुर मकदूमी में बीती रात आकशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि गम्भीर रुप से झुलसी दो बच्ची की रुदौली स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है जहा पर हालत नाजुक बनी है सूचना पाते ही एसड़ीएम,सीओ व कोतवाल सहित लोग पहुच कर मौके की जॉच की और परिवार को हर सम्भव मदत का भरोसा दिलाया
बताते है कि शुकवार की रात त्रिलोकी रावत की पत्नी बच्चों के साथ घर में लेटी थी और बरसात हो रही थी कि उसी दरम्यान घर आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसमें उनकी पत्नी व बच्चें झुलस गये परिजनों ने आनन फानन मे रुदौली मुस्कान हॉस्पिटल बारामासी पौशला में भर्ती कराया जहा पर इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गयी जब कि अभी भी एक की हालात नाजुक बनी है उधर सूचना पाते ही कोतवाल जयबीर सिंह यादव,सीओ धंजय सिंह कुशवहा एसड़ीएम गिरजेश चौधरी व तहसील दार राम जन्म यादव मौके पर पहुच कर परिजनों को हर सम्भव मदत का भरोसा दिलाया और शव को पीएम के लिए भेजवायां


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ