राकेश गिरी
बस्ती :बरसात के मौसम में सांप कहा कहा और कब निकल जाय कुछ नही कहा जा सकता है कुछ ऐसा ही देर रात अपनी बाइक चला रहे एक युवक के साथ हुआ वह अपनी बाइक पर सांप को लेकर लगभग 15 किलो मीटर फर्राटा भरता रहा। लेकिन जब यकायक सांप युवक के हाथ पर रेंगने लगा तो युवक होश ही उड़ गए युवक ने गाड़ी छोड़ आसपास के लोगों को बुलाया । मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि साथ बाइक की हेडलाइट में छुपा हुआ है काफी मशक्कत के बाद लोगों ने सांप को बाइक से बाहर निकाला।
कलवारी थाना क्षेत्र के दोफड़ा निवासी राजकुमार शाम को अपनी बाइक लेकर संतकबीरनगर के लिए निकले हुए थे अभी कुछ किलोमीटर ही चले थे कि उन्हें एहसास हुआ कि कोई चीज उनके हाथों पर रेंग रहा है उन्होंने तुरंत गाड़ी रोग आसपास के लोगों को बुलाया देखने पर पता चला की गाड़ी में बैठा हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ