अमरजीत सिंह
फैजाबाद:भगवान राम की नगरी कही जाने वाली अयोध्या यानी फैजाबाद जिले बीकापुर क्षेत्र में आज एक अनोखा दृश्य देखने वालों की भीड़ उमड़ती दिखी लोग उत्सुक्ता और रोमांच से एकत्र होकर इस नजारे की तरफ ध्यान लगाए दिखे कुछ अपने मोबाइल कैमरे पर फोटो भी कैद करने में लगे रहे। यहां के असरेवा मजरा के तेलियाना में एक अजगर ने नीलगाय के बच्चे को दबोच चुका था और धीरे-धीरे उसे निगलने में तल्लीन दिखा यह देख कर लोग स्तब्ध दिखे।
इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने वन कर्मियों को दी जब तक वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंचती ग्रामीणों की लाठियों के प्रहार से अजगर नीलगाय के बच्चे को छोड़ कर भाग निकला।
मौके पर पहुंचे वनकर्मी अजगर की तलाश करते रहे। एसडीएम ने बताया कि असरेवा में एक धान के खेत में नीलगाय के बच्चे को करीब सात फिट लंबे अजगर ने लपेट रखा था जिसकी खबर ग्रामीणों ने दी। बताते हैं कि अजगर बगल स्थित गन्ने के खेत में सरक गया। उसकी तलाश बनकर्मी कर रहे हैं


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ