शिवेश शुक्ल
प्रतापगढ । नगर स्थित किशोरी सदन में प्रत्येक वर्षो की भॉति इस वर्ष भी रंगारंग अग्रसेन जंयती उत्सव 2017 समारोह पूर्वक 1 अक्टूबर को मनाया जायेगा । उक्त जानकारी अग्रवाल समाज सभा के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल व अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 3 से 8 वर्ष के बच्चो में फैंसी डे्स प्रतियोगिता, नाटय, गर्वा, नृत्य समेत समाज के बच्चो व महिलाओ द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।उक्त कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति करने वाले बच्चों को पुरूस्कृति भी किया जायेगा ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ