Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मोदी का भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेन्स मंत्रियों के इनकम न घोषित करने से बेनकाब:प्रमोद तिवारी


लालगंज / प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीरो टाॅलरेन्स तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम पर तंज कसते हुये कहा कि जब मोदी मंत्रिमण्डल के अस्सी प्रतिशत से ज्यादा मंत्री आज तक अपनी आय का ब्यौरा नहीं दे सके तो यह प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार के खिलाफ जनआंदोलन का नारा देश की जनता के सामने उनकी नीति और नियति दोनों को कड़वे सच के साथ बेनकाब कर गया है। सोमवार को श्री तिवारी ने जारी विज्ञप्ति मे कहा कि पीएम मोदी ने मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों से कहा था कि वह इक्तीस अगस्त तक अपनी आय व्यय तथा अपनी सम्पत्तियों का विवरण पीएमओ को दें ताकि देश के सामने मंत्रियों की भी वास्तविकता आ सके। श्री तिवारी ने तल्ख अंदाज मे कहा कि पिछले तीन सालों मे मोदी मंत्रिमण्डल के ज्यादातर सदस्यों ने न तो अपनी संपत्ति का खुलासा किया और न ही इन बीते तीन सालों मे क्या कमाया इसकी जानकारी तक जुटाने मे प्रधानमंत्री कार्यालय को आज तक असफलता ही हाथ लगी है। श्री तिवारी ने कहा कि जब मंत्रि परिषद की अस्सी प्रतिशत सदस्य ही अपनी बढ़ी हुई सम्पत्ति का ब्यौरा देने का साहस नहीं जुटा पा रहे है तो देश के अन्य पूंजीपतियों का क्या हाल हो सकता है ? कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मंत्री इसलिये आंकड़े नहंी बता पा रहे कि नोटबंदी की कृपा से नब्बे प्रतिशत से ज्यादा कालाधन जब सफेद हुआ तो किसने कितना क्या किया यह बता पाना और देश को समझा पाना सरकार के मंत्रियों के लिये मुश्किल है। श्री तिवारी ने पीएम पर निशाना साधते हुये कहा कि यही भाजपा के संसद सदस्य और मंत्री जब जब दोबारा किसी आवश्यकता के तहत मात्र अपनी सम्पत्तियों की घोषणा किया करते है तो हर किसी की सम्पत्ति दोगुनी, दसगुनी और यहां तक की पचास गुनी तो छोड़िये जाने कैसे सौगुने तक के मुनाफे मे पहंुच जाया करती है। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री के न मैं खाऊंगा-न खाने दूंगा के नारे की खिल्ली उड़ाते हुये कहा कि जब पीएम स्वयं अपने मंत्रि मण्डल के सदस्यों का इनकम नहीं बता पा रहे है तो मोदी राज मे यह साफ हो गया है कि पिछले तीन वर्षो मे जनता का विकास तो नहीं हुआ पर नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार का रेट काइडेक्स चैगुना हो गया है। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से यहां जारी बयान मे श्री तिवारी ने कहा कि सरकार मे बैठे लोगों के भ्रष्टाचार मे लिप्त होने के कारण भारत एशिया मे टाॅप हो गया और देश का विकास ठप हो गया। उन्होनें फोब्र्स मैंगजीन के सर्वे का हवाला देते हुये कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि मोदी जी के राज मे भारत एशिया का भ्रष्टतम देश बन गया है। श्री तिवारी ने कहा कि जरा सी भी नैतिकता हो तो प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमण्डल के सदस्यों की इनकम को जल्द से जल्द सार्वजनिक करायें ताकि देश की जनता को यह पता चल सके कि उनके चुने हुये सत्तासीन मंत्रियों की आय क्ंयू बढ़ रही है और आम आदमी के सामने रोजी रोटी की चिंता तथा युवाओं के सामने बेरोजगारी की पीड़ा क्ंयू महसूस हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे