सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के एसपी आवास पर सत्ताधारी बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ के साथ हापुड़ सदर से बीजेपी विधायक भी बैठे धरने पर सुबह प्रेमी युगल मामले में लाठी चार्ज को लेकर एसपी हापुड़ को हटाने की मांग ।
बतादे आज सुबह सिटी कोतवाली छेत्र के देवलोक कालोनी में प्रेमी युगल के मामले में हुए लाठी चार्ज को लेकर कार्यकरता हापुड़ विधायक सहित एसपी के केम्प कार्यालय पर धरने पर बैठ कर बीजेपी कार्यकरता नारेबाजी कर एसपी को हटाने मांग कर रहे है । इस मामले में जब धरने पर बैठे सदर विधायक विजय पाल आढ़ती से धरने पर बैठने का कारण जानना चाहा तो विधायक ने दिया हास्यपद बयान विधायक को नही है घटना की कोई जानकारी। बिना कोई जानकारी किये विधायक बैठे धरने पर ओर कहा कार्यकर्ताओ के धरने पर बैठने के कारण बैठे धरने पर । मामले में एसपी का कहना है दोनों प्रेमी युगल ने कानून रूप से कोर्टमैरिज की है और लड़की का कहना है के जबरन कोई धर्म परिवर्तन नही किया गया वहां मौजूद लोगों ने पुलिस कस्टडी से दोनों को छीनने किंकोशिश की जिस कारण हल्का बल प्रयोग करना पड़ा । छेत्र में शांति और घटना स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ