राकेश गिरी
बस्ती :पूरे जिले में महज चौदह विद्यालयों पर कार्रवाई की खबर से निजी विद्यालय संगठनों में रोष व्याप्त है आज सी एम एस हर्रैया में प्रबन्धक शिक्षक स्वाभिमानी मंच के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश अध्यक्ष वृजेश यादव व संयोजक चन्द्र मणि पाण्डेय ने कहा कि चंद लोगों पर कार्रवाई कर सरकार हमें बांटने का प्रयास न करें हम किसी भी विद्यालय के साथ दमनात्मक कार्रवाई का पुरुजोर विरोध करेंगे सरकार अपने विद्यालय की दशा पर ध्यान दें न कि हम पर हम समाज में शिक्षा का अलख ही जगा रहे हैं कोई विध्वंसकारी काम नहीं कर रहे हैं सरकार हमें शिक्षा मित्रों व टेंट धारकों की भांति हमें बांटने का सपना न देखे इस मौके पर विवेक मोहन यादव संदीप यादव राजेश सिंह राम किशोर पटेल दीपक तिवारी दिलीप त्रिपाठी सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ