लालगंज / प्रतापगढ़। क्षेत्र के कोटवा शुकुलपुर मे आयोजित हो रही रामलीला के भव्य मंचन मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी दिखी। रविवार की रात रामलीला के मंचन मे राजा दशरथ के चार पुत्रों के जन्म के बाद मुनिश्री विश्वामित्र द्वारा यज्ञ की रक्षा के लिये राजा दशरथ जी से राम लक्ष्मण को मांग कर ले जाने का मार्मिक चित्रण देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। इसके बाद यज्ञ के दौरान रामलक्ष्मण के द्वारा यज्ञ की बाधा को दूर करने के लिये राक्षसों के विनाश मे युद्ध का दृश्य भी बड़ा मनोहारी नजर आया। रामलीला मंचन मे शारदीय नवरात्र के पर्व पर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ खासे आकर्षण मे रही। आयोजन समिति के संयोजक आदर्श मिश्र ने बताया कि विगत सत्रह वर्षो से हो रही गांव मे रामलीला के सभी कलाकार गांव के चयनित हुआ करते है। और ग्रामीणों के सहयोग से इस बार रामलीला मंचन विशेष साजसज्जा के साथ आयोजित किया जा रहा है। राम के रूप मे किशन मिश्रा व लक्ष्मण चरित्र मे मुकुन्द मिश्रा बाल कलाकारों की प्रस्तुतियां देख ग्रामीण मंत्र मुग्ध हो उठे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ