डॉ ओपी भारती
गोण्डा (वजीरगंज )चड़ौवा निवासी अमरेश की सड़क हादसे में मौत के बाद पूरे गांव में मातम है ।जहाँ नवरात्रि में भक्ति मय माहौल में पूजा आरती की गूंज थी । वही अचानक करूण - क्रंदन सुनाई दे रहा है । युवक अमरेश तिवारी( 18 ) सपरिवार नवरात्र व्रत कर रहे थे , लेकिन मां को शायद इस परिवार की नौ दिन की पूजा स्वीकार नहीं थी । वह किसी काम से गोंडा गया था , शाम को आरती के समय घर आ रहा था कि गोंडा - फैजाबाद हाइवे पर अचलपुर गांव के पास परिवहन बस के नीचे गिरने से दर्दनाक मौत हो गई । रविवार देर शाम को हुई इस घटना ने एक विधवा मां का सहारा छिन गया , जिससें पूरे गांव में शोक की लहर है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ