Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:खस्ताहाल हो चुकी है संगम चैराहे से राजेन्द्र नगर बाईपास पिच मार्ग


लालगंज / प्रतापगढ़। लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे से लगी पूरे हरिकिशुन राजेन्द्र नगर वाया संगियापुर संगम तिराहा नहर पिच मार्ग के पूरी तरह से उखड़ जाने को लेकर राहगीर चुटहिल हो रहे है। गौरतलब है कि इंदिरा चैक पर दिन मे वाहनों के ज्यादातर जाम की स्थिति मे छोटे बड़े वाहन इसी नहर मार्ग से बाईपास का उपयोग किया करते है। खासकर अठेहा, सांगीपुर, दीवानगंज, अमावां, से प्रतापगढ़ जाने वाले वाहन इसी नहर मार्ग से सीधे संगम तिराहा पहुंच जाया करते है और इसी तरह प्रतापगढ़ से रानीगंज कैथौला, वर्मा नगर की तरफ भी ज्यादातर वाहन इसी मार्ग से सीधे नेशनल हाईवे पर पहंुच जाया करते है। इधर इस पिच मार्ग पर जगह जगह गडढ़े हो गये है तथा पूरी सड़क की गिटिटयां उखड़ गयी है। मार्ग पर वाहनों के ज्यादा लोड होने के कारण गडढों मे फिसलकर राहगीर रोज लहूलुहान हुआ करते है। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इस पिचमार्ग को पांच मीटर चैड़े सड़क के नवीनीकरण की मंजूरी भी दिला रखी है किंतु कार्यदायी संस्था कार्य शुरू नहीं कर रही है। यहीं हालत भवराम बोझी से वाया शिशु विद्या मंदिर से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली सड़क के नये स्वीकृत हाईवे के निर्माण की भी है। इस सड़क पर भी ठेकेदारों ने गिटिटयां डाल रखी है पर निर्माण कार्य जाने क्ंयू अधर मे छोड़ रखा है। इण्टर कालेज गेट से एसडीएम कालोनी मोड़ तक तो नालियों के गंदे पानी के कारण छोटे छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने मे कठिनाई का सामना करना पड़ता है। शिशु मंदिर के अलावा इसी निर्माणाधीन हाईवे पर सरोजनी कांन्वेंट स्कूल मे भी बच्चे पढ़ने आया जाया करते है। प्रधान संतोष द्विवेदी व प्रधान बृजेश द्विवेदी, दयाराम वर्मा, अमरनाथ दुबे, जगदम्बा प्रसाद शुक्ल, श्याम पाण्डेय, प्रभाकर द्विवेदी, रामअभिलाष यादव आदि ने भी एसडीएम को ज्ञापन देकर संगम तिराहे से राजेंद्र नगर व लालगंज से भवराम बोझी वाया टीकाराम, उमापुर, पूरे पौलहा, सांगीपुर मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू कराये जाने के लिये कार्रवाई की मांग की है। कमोवेश यही दुर्दशा लालगंज से धारूपुर मार्ग पर शीतलमऊ मोड़ से जैनपुर, जीजीआईसी, इटैला मार्ग की भी है। कई वर्षो से खराब पड़ी इस टूटी फूटी पिच मार्ग का कोई पुरूषाहाल नहीं दिखता। जबकि इस मार्ग पर अधिकांश छात्राएं जीजीआईसी पठन पाठन के लिये आवागमन करती है और रोज चुटहिल हुआ करती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे