गोण्डा।सोमवार को उद्योग व्यापार मंड़ल मनकापुर अध्यक्ष इकरार खां उर्फ लड्डन के अगुवाई में उपजिलाधिकारी मनकापुर डा० अमरेश कुमार को एक सूत्री ज्ञापन सौपा।
एसडीएम को सौपे ज्ञापन में कहा कि मनकापुर के समस्त व्यापारी गणो द्वारा साप्तहिक बंदी प्रत्येक सोमवार को निर्धारित किया गया था और उस पर नब्बें फीसदी व्यापारीयो ने अमल किया।कुछ व्यापारियो द्वारा साप्ताहिक बंदी पर भी दुकान खोले जाने से दुकानो व प्रतिष्ठानो पर काम करने वाले तमाम कर्मचारी(लेबर) को बंदी का लाभ नही मिल पा रहा है।उक्त दुकानदार व प्रतिष्ठानो पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
इस मौके पर संतोष कुमार,उमेश जयसवाल, रघुवीर सोनी सभासद, अमरजीत सिह, डीयम सिंह,दुर्गेश सोनी, इमतिआज,अली अहमद आदि व्यापारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ