Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :एसपी का चला चाबुक,थानेदारो एंव चौकी इंचार्जो में हुआ फेरबदल


शहर कोतवाल बने आदित्य
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़  ।कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई थानों के थाना प्रभारी व चौकी इन्चार्जो के स्थानातरण करते हुए बड़ा फेरबदल किया है | कई महीने से कोतवाल विहीन रही नगर कोतवाली में इंस्पेक्टर आदित्य कुमार सिंह को तैनात किया गया है। जबकि कोहड़ौर एसओ को हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है। जेल चौकी समेत छह चौकी प्रभारी भी बदल दिए गए हैं। 27 और दारोगाओं को दूसरे थानों में भेजा गया है। इंस्पेक्टर सुनील सिह के निलंबन के बाद से कोतवाली एसएसआइ बलराम सिंह के सहारे चल रही थी। गुरुवार को जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी इंसपेक्टर आदित्य कुमार सिह को एसपी ने शहर कोतवाल बना दिया। कोहड़ौर एसओ हरपाल सिह यादव को क्राइम ब्रांच भेज दिया गया। पुलिस लाइन में रहे इंस्पेक्टर यशपाल सिह को कोहड़ौर एसओ और इंस्पेक्टर ज्ञान सिह यादव को क्राइम ब्रांच से जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। हथिगवां थाने के एसआइ इंद्रेश कुमार को चौकी प्रभारी जेल, रानीगंज थाने के एसआइ धर्मराज सिह को चौकी प्रभारी दीवानगंज, बाघराय के एसआइ संजय कुमार पांडेय को चौकी प्रभारी शकरदहा, रानीगंज थाने के एसआइ राकेश सिह भदौरिया को चौकी प्रभारी कमौरा, नवाबगंज थाने के एसआइ अमला सिह यादव को चौकी प्रभारी भुपियामऊ, महेशगंज थाना के एसआइ हरिशंभू सिह को चौकी प्रभारी देल्हूपुर बनाया गया है। इसके अलावा चौकी प्रभारी जेल बालकिशुन, कंधई थाने के एसआइ रामजनम पांडेय व चौकी प्रभारी कमौरा संजय पांडेय को बाघराय थाने, दीवानगंज चौकी प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी व कंधई थाने के एसआइ दीप नारायण यादव को कुंडा, चौकी प्रभारी देल्हूपुर अजीत शुक्ला को लालगंज कोतवाली, बाघराय के एसआइ रवींद्र कुमार सिह को नवाबगंज, एसआइ लाल बहादुर पाल को देवसरा, एसआइ राधेश्याम सिह को रानीगंज,पट्टी थाने के एसआइ जयप्रकाश शर्मा को कोहड़ौर, उदयपुर थाने के एसआइ गया प्रसाद शुक्ल को पुलिस लाइन, अंतू थाने से एसआइ मनोज यादव को फतनपुर, एसआइ अरविंद उपाध्याय को महेशगंज, फतनपुर के एसआइ राज बहादुर यादव को लालगंज, एसआइ योगेश चतुर्वेदी को नगर कोतवाली, हथिगवां के एसआइ शिवशंकर राम को जेठवारा, एसआइ राजेश कुमार को रानीगंज, नवाबगंज के एसआइ सत्येंद्र कुमार को फतनपुर, कुंडा के एसआइ मुन्नीलाल को संग्रामगढ़, एसआइ विजय बहादुर को देवसरा, संग्रामगढ़ के एसआइ मुसाफिर यादव को मानधाता, एसआइ आशुतोष पांडेय को नगर कोतवाली, एसआइ संतोष मिश्र को अंतू, जेठवारा थाने के एसआइ रमेश कुमार राय को अंतू, एसआइ राजकुमार पांडेय को देवसरा, पुलिस लाइन से हरचरन सिह को संग्रामगढ़ थाने भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे