गोण्डा। आज चौथे दिन काम बन्द कलम बन्द हड़ताल जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता मंडल संयोजक राजेश श्रीवास्तव व संचालन रुपईडीह अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने किया।
धरने को सम्बोधित करते हुए परसपुर विकास मंच के ए.के. सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांग जायज है तथा सरकार से मांग है कि इनकी मांगों को तत्काल माना जाये। ऐक्ट के का0 जमाल ने कहा कि पिछले दो दिनों से जिस तरह से लखनऊ में लाटी चार्ज की गयी यह घटना स्वतन्त्र भारत में जनरल डायर की याद दिलाती है। राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि यदि सरकार तत्काल हमारी मांगों को नही मानी तो आने वाले दिनों में राजधारी की सड़कों पर लाखांे-लाख की संख्या में कार्यकत्रियां प्रदर्शन करेंगी। धरने में मुख्य रूप से नीरा जायसवाल, विजय लक्ष्मी मिश्रा, आशा सिंह, निकहत शमीम, जय प्रकाश शुक्ला, परवीन, रिंकू पाण्डेय, विजय लक्ष्मी, रीता यादव, किरन देवी, राम लली, प्रभा देवी, सुनीता सैनी, मैसुनी खातून, पुष्पा देवी, सुशीला देवी, जगपती, लक्ष्मी देवी, नीलम देवी, आरती वैश्य, प्रेम कुमारी यादव, मैनाज आदि सैकड़ों कार्यकत्रियां व सहायिकाएं उपस्थित रही।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ