Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराईच मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती तरन्नुम को किया प्रत्याशी घोषित


बहराइच।शहर के मो० नाजिर पुरा फ्लैक्स हाऊस पर आल इन्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष श्री शौकत अली ने स्थानीय निकाय चुनाव हेतु नगरपालिका परिषद बहराइच के अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती तरन्नुम को पार्टी का प्रत्याशी घोषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया कि उनकी पार्टी का उम्मीदवार शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों मे अनुभव प्राप्त है।

और वह एक इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या हैं।इस अवसर पर शौकत अली ने कहा कि भाजपा व आर एस एस का विश्चास संविधान व सुप्रीम कोर्ट पर नही है।अयोध्या मे बाबरी मस्जिद की शहादत समेत कई उदाहरण हैं।ठीक इसी प्रकार वर्तमान मुख्यमंत्री एक विशेष वर्ग के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य करके व जनता का धन धार्मिक स्थल पर खर्च सुप्रीम कोर्ट का उल्लघन कर रहे हैं।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के समय मे अधिक दंगे, बाबरी मस्जिद की शहादत व मुसलमानों को फर्जी फंसाया गया।उन्होने कहा कि विशेषकर मुसलमानों को सपा,बसपा व कांगेस जैसी सेकुलर पार्टियौं से होशियार रहना चाहिए।यह पार्टियां मुस्लिम मतों का बंटवारा कराकर भाजपा को लाभ पहुंचाने का कार्य करती हैं और आरोप मुसलमानों पर लगाती हैं।उन्होने कहा कि कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार देश के मुसलमानों की हालत दलितों से बदतर है तो इसका जिम्मेदार कौन है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मकीन अहमद मेकरानी,पूर्व अध्यक्ष अलताफ अहमद,जिला महासचिव सरवर आजम खां,डा०एस ए अल्वी,मो अकरम,नवाज अली ,मो०आदिल आदि मौजूद थे।इस कार्यक्रम मे रुखसाना खातून,फारिया बेगम ,गजाला बेगम,अन्जुम,व शीबानाज आदि ने पार्टी की सदस्यता हासिल की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे