शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत कार्रवाई करते हुये जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने जिले के 4 थाना क्षेत्रों के 7 गुण्डों को आगामी 6 माह के लिये जिला बदर कर दिया है। आदेश के तहत थाना संग्रामगढ़ के ग्राम प्रतापपुर चेरदत्त के गिरिजाशंकर तिवारी पुत्र जय गोपाल, थाना रानीगंज के आमापुर बेर्रा निवासी अमरनाथ पुत्र अयोध्या प्रसाद, थाना कोहड़ौर के गाजीपुर जलालपुर निवासी त्रिभुवन पुत्र राम समुझ के अलावा थाना कन्धई के ग्राम पूरेदेवजानी के वसीम पुत्र जहीर, इस्तियाक पुत्र असफाक और मोविन पुत्र अब्दुल कादिर तथा इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कन्धईमधुपुर (शिवपुर) निवासी वृजेश सिंह पुत्र मान सिंह को जिला बदर किया गया है। आदेश के तहत ये गुण्डे आगामी छः माह के लिये जनपद की सीमा से निष्कासित रहेगे और सम्बन्धित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष इन पर कड़ी नजर रखेगें कि ये गुण्डे जनपद सीमा से बाहर ही रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ