शिवेश शुक्ला / मनीष ओझा
प्रतापगढ़।जनपद में बढ रही दिन प्रतिदिन अापराधिक घटनाओं के मद्देनजर सोमवार को शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर संघन चेंकिग अभियान चलाते हुए बैको व शराब की दुकानो पर छापेमारी के साथ वाहनो की चेंकिग की । की। उक्त फ्लैग मार्च व चेंकिग अभियान की कमान पुलिस अधिक्षक शगुन गौतम ने स्वंय सभाली ।एसपी के नेतृत्व में सड़क पर उतरी पुलिस की विशेष नजर पल्सर और अपाची वाइको पर रही । सडक पर तीन सवारियों के साथ फर्राटे भर रही वाइको को रूकवा चेंकिग कर चालान किया गया ।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के नेतृत्व में सोमवार को चलाया गया सघन चेकिंग अभियान के दौरान चौक से लेकर राजापाल टंकी तक अफरा - तफरी का माहौल कायम रहा । चौक घंटाघर से श्री राम चौराहा होते हुए कप्तान स्टेट बैंक पहुंचे वहां पर संदिग्धों की तलासी करवाई साथ ही कई वाहनों में लगी काली फिल्म देख पुलिस ने उतरवाई और वाहनों का चालान कटा, स्टेट बैंक से पैदल मार्च करते हुए पुलिस राजापाल टंकी पहुची जहॉ यूनियन बैक और सेण्टल बैक पर भी संदिग्धो पर नजर दौडाते हुए कप्तान के नेतृत्व में पुलिस बैक के भीतर प्रवेश कर लोगो से पूछ तॉछ की ।इस दौरान एक बियर के ठेके पर बियर पिलाने को लेकर दुकानदार को कोतवाली पुलिस उठाकर अपने साथ ले गयी।
सोमवार को शहर में पुलिस के फ्लैग मार्च में पुलिस कप्तान का स्वंय निकलना लोगों में चर्चा का विषय बना रहा । शहर मे चर्चा रही कि पुलिस के काफी प्रयासों के बाद भी अपराधो पर अंकुश नही लग पा रहा और सरकार की छवि लॉ एण्ड आर्डर को लेकर धूमिल होती नजर आ रही है ।लगता है यही कारण है कि पुलिस मुखिया को स्वंय निकलना पडा । वैसे कुछ भी सोमवार को पुलिस के पैदल फ्लैग मार्च को तमाम लोगो ने सराहा भी लोगो मे यह भी चर्चा रही कि यदि इसी तरह समय - समय पर पुलिस अभियान चलाए तो आपराधियों में भय का महौल कायम होगा और अपराधो पर अंकुश लग सकेगा ।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ