Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भाजपा सरकार ने कर्जमाफी से किसानों को दिया सम्मानजनक प्रगति का हक:विनोद सोनकर


तहसील स्तरीय कृषक ऋण मोचन शिविर मे सांसद व प्रमोद के प्रतिनिधि ने तीन सौ किसानों को बांटे प्रमाण पत्र
लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को तहसील स्तरीय कृषक ऋण मोचन शिविर मे तीन सौ किसानों को एकमुश्त कर्जमाफी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ब्लाक मुख्यालय पर तहसील प्रशासन द्वारा तीसरे कर्जमाफी शिविर कार्यक्रम का कौशाम्बी के भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह पूर्वक शुभारम्भ किया। शिविर मे भाजपा सांसद विनोद सोनकर एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि राममिलन तिवारी के हाथों से ऋण मोचन का प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक उठी दिखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बतौर मुख्यअतिथि सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि किसानों को सम्मान जनक ढंग से आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भाजपा के संकल्प पत्र को पूरा करते हुये यूपी मे सैतीस हजार करोड की किसानों के लिये ऋणमाफी का साहसिक कदम उठाया है। उन्होनें कहा कि किसान को सरकार समय से बीज तथा पानी व बिजली उपलब्ध कराकर किसानी खेती को बेहतर पैदावार के जरिये हर क्षेत्र मे आत्मनिर्भरता की मजबूती प्रदान करने के लिये पूरी तरह खरी उतर रही है। उन्होनें कहा  िकइस प्रकार के शिविर के माध्यम से सरकार ने सीधे किसानों को लाभान्वित करने का जो कदम उठाया है उसकी पूरे देश भर मे प्रशंसा हो रही है। सांसद विनोद सोनकर ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती गैर भाजपा सरकारो की गलत कृषि नीति के चलते ही खेती के क्षेत्र मे पैदावार कम हुई और किसान कर्जमाफी का शिकार हुआ। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि राममिलन तिवारी ने शिविर मे आये हुये किसानों को सांसद प्रमोद तिवारी व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से हर प्रकार की सुविधाओं को प्रदान कराये जाने का भरोसा दिलाते हुये ऋणमाफी योजना के तहत सरकार व प्रशासन से ईमानदारी व पारदर्शिता को लाये जाने पर जोर दिया। एसडीएम कोमल यादव ने शिविर के ध्येय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि तहसील क्षेत्र के अधिकांश किसानों को ऋण मोचन शिविर के जरिए सरकार की योजना के अनुरूप लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होनें बताया कि जो भी किसान कर्जमाफी से वंचित रह गये है उन्हें भी शासन की ओर से पूरी तरह ऋण मोचन लाभप्रद योजना मे शामिल किया जायेगा। समारोह का संचालन अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत तथा बीडीओ आलोक सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार सुशील कुमार एवं आरके रामलोचन त्रिपाठी तथा रामचंद्र त्रिपाठी का शिविर के संयोजन मे उल्लेखनीय योगदान दिखा। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्रा, विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय, सांसद विनोद सोनकर के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, बृजेन्द्र पाण्डेय, ज्ञानचंद्र मोदनवाल, राकेश मिश्रा, एडीओ पंचायत बाबूलाल पाण्डेय, आदि रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे