Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़: गोली मारकर छात्र की बर्बर हत्या,शव उठाने मे पुलिस को छूटा पसीना


नेशनल हाईवे के समीप छात्र की हत्या से इलाके मे आक्रोश, अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस
अफसरों के समझाने पर खत्म हुआ जाम
शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ़।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के समसपुर पूरे हरिकिशुन गंाव मे नेशनल हाईवे के ठीक किनारे मड़हे मे अज्ञात बदमाशों ने छात्र की सरे सुबह गोली मारकर जघन्य हत्या कर दी। गांव के रामसजीवन यादव का पुत्र हरदेव यादव (18) लालगंज कस्बा स्थित चंदन शिक्षा निकेतन मे कक्षा दस का छात्र था। सोमवार को सुबह वह घर से दूध लेकर बिक्री को गया था। लालगंज बाजार से वापस आने के बाद वह पड़ोस के शिवबहादुर गुप्ता के मकान के समीप मड़हे मे बैठकर अखबार पढ़ रहा था। मृतक हरदेव के साथ शिवबहादुर गुप्ता का पुत्र सुनील गुप्ता भी बैठा हुआ था। इतने मे अज्ञात बदमाशों ने मड़हे में पहुंचकर हरदेव यादव के सीने मे बायीं ओर तमंचे से फायर कर दिया। गोली नजदीक से लगने के कारण मृतक हरदेव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर हरदेव के परिजन बदहवाश हो घटनास्थल पर पहंुच गये और हरदेव की सांसे थमीं देख दहाड़ मारकर रोने लगे। इधर शिवबहादुर गुप्ता उर्फ फौजी के पुत्र सुनील गुप्ता बार बार मौके पर यह रट लगाते देखा गया कि पुरानी रंजिश मे बदमाश उसकी हत्या की नीयत से आये थे किंतु उसके बदमाशों को मौके से देख लेने के तहत भाग निकलने से उसकी जान बच गयी और हत्यारों ने पड़ोसी हरदेव की हत्या कर दी। कोतवाली से सटे गांव तथा नेशनल हाईवे के समीप हत्या की घटना होने से इलाके मे सनसनी फैल गयी। कुछ ही देर मे वहां मौके पर भारी भीड़ इकटठा हो गयी। इधर युवक की हत्या की खबर पाकर आनन फानन मे लालगंज कोतवाल बालेन्दु गौतम भी मौके पर भारी फोर्स के साथ पहंुच गये। कोतवाली पुलिस की सूचना पर लालगंज सीओ रमाकांत यादव तथा सांगीपुर एसओ चंद्रकांत उपाध्याय एवं संग्रामगढ़ एसओ जयप्रकाश उपाध्याय भी भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। इधर युवक की हत्या को लेकर उसके परिवार की महिलाएं व रिश्तेदार आक्रोशित हो उठे। कोतवाली पुलिस शव उठवाने को लेकर करीब चार घंटे तक पसीना बहाती रही। युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर घटना के विरोध मे जाम लगा दिया। किंतु सीओ के समझाने बुझाने पर थोड़ी देर बाद जाम खुल गया। इधर मड़हे मे बैठे युवक की हत्या को लेकर तहरीर मे भी घंटो माथापच्ची होती रही। पड़ोसी शिवबहादुर गुप्ता ने पहले तहरीर मे बेटे सुनील को चश्मदीद गवाह बनाते हुये गांव के दो लोगों को नामजद करते हुये तहरीर पुलिस को सौंपी। किंतु नामजद तहरीर को लेकर मृतक युवक के परिजन व रिश्तेदार सहमति नहीं हुये। मृतक की मां समेत परिजनों का कहना था कि बदमाशो ंको गोली चलाते जब उन्होनें देखा ही नही ंतो कैसे वह किसी का नाम घटना मे शामिल कर दें। मृतक के परिजनों का यहीं कहना था कि उसका बेटा सुनील गुप्ता के साथ बैठा हुआ था ऐसे मे कब और किसने उसकी हत्या कर दी। इसकी जानकारी तो सुनील को ही हो सकती है। कई बार तहरीर बदलने के बाद अंततः मृतक के पिता रामसजीवन ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ बेटे की हत्या की तहरीर पुलिस को सौंपी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा तहरीर लिये जाने के बाद ही परिजन युवक का शव उठाये जाने को किसी तरह तैयार हो सके। तब कहीं जाकर पुलिस व प्रशासन को राहत की सांस मिल सकी। इसके बाद पुलिस मृतक का शव आननफानन मे कोतवाली मुख्यालय ले आयी। यहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिये दोपहर बाद जिला मुख्यालय भेजवाया। इस बाबत सीओ रमाकांत यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है शीघ्र घटना का खुलासा किया जायेगा। 

निर्दोष छात्र की हत्या को लेकर लालगंज इलाके मे दबी जुबान से तैर रही चर्चायें
पुलिस के लिये छात्र की हत्या बनी बड़ी चुनौती, तहरीर बदलने की माथापच्ची भी रही चर्चा के घेरे मे

 लालगंज कोतवाली इलाके मे हुई रामसजीवन के बेटे हरदेव की हत्या को लेकर इलाके मे तरह तरह की चर्चा लोगों की जुबान पर तैरती दिखी। मृतक युवक के परिजनों का साफ साफ कहना है कि उसकी अथवा उसके बेटे की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे मे किसने हरदेव की हत्या कर दी। यह परिजनों के भी समझ से परे है। मृतक युवक हरदेव पड़ोसी शिवबहादुर गुप्ता के मडहे मे बैठकर अखबार पढ़ रहा था ऐसे मे अचानक गोली का चलना और मौके पर ही युवक की सांसे थम जाना किसी के गले उतरता नहीं दिख रहा है। गौरतलब है कि घटना के चश्मदीद गवाह युवक का भी कोतवाली मे आपराधिक इतिहास मे और अभी कुछ दिनों पहले ही वह एक आपराधिक घटना के तहत जमानत पर छूटकर आया हुआ है। लखनऊ वाराणसी नेशनल हाईवे पर वैसे भी सुबह होते ही चहल पहल बढ़ जाया करती है। गांव तथा लालगंज कस्बे से भी ज्यादातर लोग मार्निंगवाक के लिये नेशनल हाईवे पर दौड़ लगाया करते है। ऐसे मे बदमाशों का मड़हे तक किस तरह पहुंचना हुआ यह भी अभी अनबूझ पहेली बनी हुई है। शिवबहादुर गुप्ता और गांव के एक अन्य परिवार का इधर आपस मे विवाद भी बना हुआ है। ऐसे मे मृतक की हत्या होते ही परिजनों के बजाय पड़ोसी का आनन फानन मे गांव के दो लोगों को नामजद करते हुये तहरीर पुलिस को सौंप देना और पुलिस पर तहरीर के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज कराये जाने की जिद भी घटना को गंभीर बना जाती है। यहीं नहीं मृतक के परिजनों व घर की महिलाओं के द्वारा साफ साफ नामजद लोगों के नाम पर सहमति न दिये जाने से ही मामला उलझ गया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से ही खुद तहरीर देने की बात कही तब परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया। वहीं युवक की हत्या को लेकर तमाम लोगों मे गुस्सा व गम भी देखा गया। आस पास के कई जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय कस्बे के व्यापारी व वकीलों का भी घटनास्थल पर जमावड़ा रहा तथा हर कोई इस हत्या को लेकर दबी जुबान से तरह तरह की चर्चा मे तल्लीन देखा गया। जो भी हो गरीब परिवार के निर्दोष युवक की हत्या को लेकर घटना का पर्दाफाश करना लालगंज पुलिस के लिये चुनौती बन गयी है। अभी कोतवाली क्षेत्र मे ही जसमेढ़ा गांव मे भी दीपावली के दिन पूर्व प्रधान की भी दिनदहाड़े हत्या का राज भी पुलिस नहीं खोल सकी है ऐसे मे सोमवार को युवक की हत्या पुलिस को लेकर इलाके मे आक्रोश लिये हुये नजर आ रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे