Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:प्रमुख सचिव स्कूल परिसर में किया वृक्षारोपण


राकेश गिरी 
बस्ती । उ0प्र0 शासन के प्रमुख सचिव महिला कल्याण वन एवं पर्यावरण सचिव/जनपद के नामित नोडल अधिकारी श्रीमती रेणुका कुमार द्वारा आज जनपद में भ्रमण किया गया। भ्रमण के प्रथम चरण में प्रमुख सचिव द्वारा विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के ग्रामसभा कोठिली में स्कूल परिसर में ग्रामीणों एंव अधिकारियों की चैपाल लगाकर विकास कार्यो का सत्यापन किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी  अरविन्द कुमार सिंह द्वारा स्वागत करते हुए कहा गया कि मैडम एवं शासन के जो भी निर्देश पहले प्राप्त हुए है उसका पूरा क्रियान्वयन किया गया है तथा उस ग्रामसभा में भी अच्छा कार्य हुआ है एवं जो भी निर्देश होंगे उसको पूरा किया जायेंगा। प्रमुख सचिव द्वारा सर्वप्रथम सम्पर्क मार्ग, विद्युत, हैण्डपम्पों की स्थापना, स्वच्छ शौचालय निर्माण, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूहों का गठन, निःशुल्क बोरिंग, राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा, सौर्य उर्जा, बच्चों का टीकाकरण, पोषाहार वितरण, मनरेगा के कार्यो, पशुपालन, महिला हेल्प लाइन, मृदा परीक्षण, पट्टो का आवाटन, चौदहवाॅ वित्त आयोग का कार्य आदि बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा किया गया तथा मौके पर उपस्थित लाभार्थियों का सत्यापन भी किया गया। विद्युत विभाग के कार्यो में पाया गया कि लगभग 12.00 धण्टे तक विजली आती है, इसमें 25 पोल की स्थापना किया जाना है जिसका एक सप्ताह के अन्दर सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करने का संबंधित अभियन्ता को निर्देश दिया गया है। इस ग्रामसभा में 30 हैण्ड पम्प स्थापित है जिसमें दूषित पानी आ रहा है। इसको तीन दिन में सेम्पुल सर्वे कर ठीक करने हेतु जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिया गया है। स्वच्छ शौचालय एंव स्वच्छता अभियान के तहत इस गाॅव में 444 शौचालय का निर्माण होना है जिसमें अभीतक 203 शौचालय बने हुए है जिसमें से लगभग 75 लाभार्थी उपयोग नही कर रहे है। इस स्थिति में सुधार लाने हेतु प्रेरक एवं पंचायत विभाग को जागरूकता उत्पन्न करने हेतु कार्यवाही करने को निर्देश दिया गया है तथा श्रीमती रेणुका कुमार ने यह भी कहा कि ग्रामीण शौचालय विशेष कर महिलाओं के लिए मै सुरक्षा कवच के रूप में देखती हूॅ। इसको सुरक्षा कवच के रूप में प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाय तथा इस ब्लाक में तथा इस गाॅव में लेखपाल एवं पंचायत अधिकारी तथा आगनबाड़ी एवं एएनएम सभी महिला है। इन महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एक सप्ताह में सार्थक कार्यवाही करनी होगी अन्यथा इनके खिलाफ कार्यवाही की जायेंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना मेें इस गाॅव के 11 लाभार्थी चयनित किए गये हे जिनको दूसरी किस्त भी जारी कर दिया गया है तथा अन्य पात्रों का चयन किया जा रहा है । इस बिन्दु पर जिलाधिकारी  ने हस्ताक्षेप करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास या अन्य योेजनाओं के लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाय तथा इसमें किसी भी प्रकार से अपात्र व्यक्ति का चयन न किया जाय क्योकि ऐसा एक मामला गणेशपुर मे आया था जिसमें प्राथमिकी दर्ज भी करायी गयी। 

प्रमुख सचिव द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह गठन करने की जानकारी प्राप्त की गयी। इसमें इस गाॅव में महिलाओं के समूह बहुत अच्छे कार्य कर रहे है। इसकी सराहना की गयी तथा इन महिलाओं को प्रेरक के रूप में नियुक्त करने हेतु विचार करने को जिला प्रशासन से कहा गया। ग्रामसभा में निःशुल्क बोरिंग एंव राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा में पाया गया कि अच्छा कार्य हुआ है फिर भी कोई लाभार्थी वंचित रह गया हो तो उसको सर्वे कर यह सुविधा दिया जाय। प्राथमिक विद्यालय में स्कूल में मध्यान्ह भोजन, किताब, बैंग वितरण की भी समीक्षा की गयी। बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा में पाया गया कि इस गाॅव मंे 13 कुपोषित बच्चे है उसको लाल एंव पीला कार्ड जारी किया गया है उसको शीध्र से शीध्र पोषक तत्व/ विटामिन की टेबलेट देकर उसको ठीक किया जाय तथा उसकी नियमित रिपोर्ट भेजा जाया। पोषाहार वितरण में आधार कार्ड के अभाव में पोषाहर न मिलने पर मुख्य सेविका एवं परियोजना अधिकारी को फटकार लगायी गयी तथा कहा गया कि गाॅव के सभी पात्र बच्चों को पोषाहार बाटे एवं आधार कार्ड के अभाव पर पोषाहार वितरण में किसी भी प्रकार से मना नही किया गया इसलिए नियमित वितरण किया जाय। इसी प्रकार शौर्य उजा, बच्चो का टीकाकरण, मनरेगा में दिहाडी मजदूरों के भुगतान, पशुपालन, महिला हेल्प लाइन आदि के कार्यो की समीक्षा की गयी। प्रमुख सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा महिला हेल्पलाइन 181 शुरू किया गया है जिसमें महिलाओं को धरेलू हिंसा से बचने की उपाय दिये गये है, इसका भी प्रचार प्रसार किया जाय तथा प्रत्येक ग्राम सभा के पंचायत भवन या सार्वजनिक स्थानों में जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक का मो0 नं0 अंकित किया जाय, जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ स्थानिय अधिकारियों का मो0 नं0 अकित हेा जिससे जनता की कोई समस्या हो तो स्थानिय आदमी सीधे अवगत करा सके। इसपर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर उक्त अधिकारियों के नम्बर पहले लिखवाये जा चुके है पुनः देखवालिया जायेंगा।  

प्रमुख सचिव एंव जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि द्वारा स्कूल के परिसर में आम के पौधे का वृक्षारोपण किया गया। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी  अरविन्द कुमार पाण्डेय ने प्रमुख सचिव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैडम या शासन का जो भी निर्देश प्राप्त हुये है उसका हम शतप्रतिशत पालन करेंगे तथा जो भी स्चच्छता एंव बाल विकास के संबंध में बाते प्रकाश में आयी हैं उसका भी हमलोग शीध्र समाधान करेंगे। उक्त अवसर पर जनपद के पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी जेएलएम कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, पीडब्लूडी, जल निगम, आरईएस, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी/संयुक्त मजिस्टेªट  चन्द मोहन गर्ग, उप निदेशक सूचना तथा विाकासविभाग, कृषि, सहकारिता, उद्यान, पशुपालन, शौर्य उर्जा आदि विभागो के जनपद स्तरीय अधिकारी के अलावा क्षेत्राधिकारी भानपुर  चन्द्रेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं जावृति विद्यालय के प्राच्ज्ञर्य एवं अन्य जिला, ब्लाक/तहसील स्तरीय अधिकारी/कार्यकर्ता तथा संबंधित क्षेत्र के प्रमुख गा्रम प्रधान आदि उपस्थिति थे।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे