Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:अमहट पुल निर्माण को लेकर छठवें दिन जलसत्याग्रह जारी


राकेश गिरी 
बस्ती । अमहट पुल निर्माण को लेकर  रालोद नेता चन्द्रमणि पाण्डेय (सुदामा) द्वारा निस्वार्थ भाव से जारी जलसत्याग्रह के छठवें दिन बीत जाने पर न केवल स्थानीय ग्रामीणो  मे पुल निर्माण की आश जगने लगी है अपितु पूरे जनपद मे उनके  त्याग व अधिकारियो व जनप् तिनिधियो के संवेदन शून्यता की चर्चा जोर पकडने लगी है हर कोई राजनीतिक भाव से उपर उठकर उनकी माग को जायज बता रहा है व सासद विधायक व अधिकारियो की निष्कृयता पर तंज कस रहा है  जल सत्याग्रह के 6वे दिन सुदामा जी ने कहा कि राम को आदर्श मानने वाली भाजपा  प्रभू  राम के चरित्र को भूल रावण सम सत्ता के  नशे मे चूर  है प्रभू राम ने लोक कल्याण हित वनगमन किया था  किन्तु सत्ताधारी सी एम,पी एम सासद विधायक सत्ता  के नशे मे लोकहित भूल गये है किन्तु हम किसानो नौजवानो के अलावा प्रभू श्रीराम व द्वारिकाधीष के भी  सच्चे उपासक है हमे मानस की चौपाई अतिशय रगड करे जो कोई अनल प्रकट चन्दन सौ  होई  पर पूर्ण यकीन करते है निश्चित हम सोई सरकार को जगाकर पुल निर्माण कराकर आमजन को आवागमन की सुविधा दिलायेगे  वरन यही समाधिष्ठ हो जायेगे इस  मौके पर शिवकुमार गौतम रामनिरंजन बर्मा बृजेश त्रिपाठी विवेक पाण्डेय अतुल धर्मेन्द्र पाण्डेय रामप्रकाश बर्मा   बृजेश यादव सर्वेश यादव संदीप  यादव  दीपक अभिजीत तिवारी बब्लू रवीन्द्र शुक्ला राहुल पटेल प्रिस सिह अरविन्द सिह कूष्णा पटेल धीरज चौधरी सहित सैकडो समर्थक  व ग्रामीण मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे