राकेश गिरी
बस्ती । जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट शबरी संकल्प योजना के अन्तर्गत कुपोषण मुक्त ग्राम हेतु वजन दिवस का आयोजन आगामी 24 एवं 27 अक्टूबर 2017 को किया जायेगा, जिसमें शून्य से 05 वर्ष के समस्त बच्चों को निकटवर्ती आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त क्रम में शून्य से पाॅच वर्ष के बच्चों का वजन लेकर कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सेवाएं एवं पोषाहार देकर कुपोषण मुक्त किया जायेगा। इस कार्यक्रम को बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ