अखिलेश्वर तिवारी/ आदेश तिवारी
बलरामपुर । थाना सादुल्लाह नगर के नेवादा में 22/23 की रात अज्ञात चोरों ने नय्याब पुत्र वहाब के घर के पीछे दीवार में नकब लगाकर कमरे में रखा बक्सा उठाकर दक्षिण दिशा में धान के खेत में ले जाकर खंगाला तथा बक्से में रखा जेवर व नगदी पर हाथ साफ किया ।
जानकारी के अनुसार नय्याब रोजी रोटी के लिए अरब देश में रहते हैं । घर पर पत्नी सालिया व बच्चे थे । सालिया ने बताया कि लगभग पचास हजार के जेवर व नगदी चोर पार कर ले गए । घटना की सूचना पर यू.पी.डायल 100 की पुलिस व स्थानीय थाना की पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सादुल्लाह नगर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की लिखित सूचना नहीं मिली है । मौखिक सूचना पर घटना स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया गया है मामले की जाँच की जा रही है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ