राकेश गिरी
बस्ती । चित्रांश क्लब बस्ती द्वारा विगत वर्षों की भांति कुँवानो नदी के अमहट तट पर भव्य आरती का आयोजन किया गया । आरती के आयोजक सदस्यो ने बताया कि आरती का उद्देश्य बस्ती की धरती की गंगा कही जाने वाली कुँवानो नदी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना । आरती में शामिल होने के लिए जिले के दूर दूर से लोगों ने प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर राजवेश्वर गोस्वामी जी महाराज , सदर विधायक दयाराम चौधरी , हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी , अंकुर वर्मा , अमित श्रीवास्तव ,संतोष सिंह , राना दिनेश प्रताप सिंह , राहुल श्रीवास्त , पंकज गोस्वामी , हरिओम प्रकाश , अनूप खरे , सहित तमाम लोंगो ने प्रतिभाग किया ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ