राकेश गिरी
बस्ती । मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशो के क्रम में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन (रेशनलाईजेशन) किए जाने से संबंधित बैठक जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियांे एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ अपर जिलाधिकारी भगवान शरण की अध्यक्ष्ता में एक आवश्यक बैठक स्थानीय तहसील सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 1956 पोलिंग बूथ हैं, जिसका 1200 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के आधार पर बूथों का रेशनलाईजेशन किया जाना है, जिसके परिणाम स्वरूप 379 बूथ बढ जायेंगे। इस आशय का प्रस्ताव बैठक मंे उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए अपर जिलाधिकारी भगवान शरण ने आगामी एक सप्ताह के अन्दर अपने सुझाव/स्वीकृति देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि आगामी लोक सभा चुनाव में शतप्रतिशत बूथों पर वीवी पैट मशीन का प्रयोग किया जाना है और एक वीवी पैट मशीन से अधिकतम 1400 मतदाताओं का ही बेरीफिकेशन किया जा सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए मतदेय स्थलो को रेशनलाईजेशन अधिकतम 1200 मतदाताओं की संख्या के आधार किया जाना है ताकि चुनाव आने एवं अन्तिम मतदाता सूची के प्रकाशन तक मतदाताओं की बढने वाली संख्या को समायोजित किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी भगवान शरण मतदेय स्थलों के सम्भाजन के दौरान विभिन्न बिन्दुओं जैसे मतदेय स्थल पर विद्युत की उपलब्धता, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था, सरकारी भवन एवं इसमें फर्नीचर आदि की व्यवस्था,सम्पर्क मार्ग आदिक को ध्यान में रखे जाने के निर्देश दिये। बैठक में सीपीआई (एम) के प्रतिनिधि के0के0 त्रिपाठी एवं भाजपा के मंत्री विवेका नन्द मिश्र ने मतदाताओ के सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ एक मतदेय स्थलों में परिवर्तन/नया मतदेय स्थल बनाने संबंधित सुझाव दिया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिलाधिकारी/संयुक्त मजिस्टेªट चन्द्र मोहन गर्ग सहित बहुजन समाज पार्टी के श्री प्रेम सागर, शिव कुमार गौतम, सुभाष श्रीवास्तव, रामनिहोर, अमर चन्द्र वर्मा, नवीन प्रसाद सहित निर्वाचन कार्य से संबंधित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ