Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराईच इस शान्ति ने फैला रखी है पुरे क्षेत्र में अशांति


कैसरगंज (बहराइच)। गजाधरपुर के पास ग्राम पंचायत अजीजपुर मजरा "पासिनपुरवा" थाना फखरपुर की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला जिसका नाम शान्ती देवी पत्नी महाराज दीन उम्र लगभग 45 वर्ष के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक बहराइच को इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया है कि उक्त महिला ने फर्जीवाड़ा करके अपने पति का नाम तथा पता बदलकर कई लोगों के विरुद्ध बलात्कार, मारपीट, एससी/एसटी एक्ट छेड़छाड़ का मुकदमा 156 (3 )सीआरपीसी से करवा कर लोगों से अवैध धन की वसूली करती है। और अनुसूचित जाति के नाम पर शासन से भी धन प्राप्त करती है।

पूरे क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि शान्ती देवी उर्फ रेशमा नाम की यह महिला आये दिन एक पक्ष से रुपये लेकर दूसरे पक्ष पर 156 (3) से न्यायालय द्वारा अपराधिक मुकदमा लिखवा कर अवैध धन की वसूली करना इसका पेशा बन चुका है उक्त महिला ने यह गोरखधंधा बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में शुरू किया था और आज भी कर रही है उक्त महिला काफी शातिर व चालबाज किस्म की है कुछ लोग तो यहां तक बताते हैं कि इस महिला ने लोगों का जीना हराम कर रखा है लोगों का यह भी कहना है कि इस महिला के क्रियाकलापों तथा अवैध रूप से धन अर्जित करने के संबंध में प्रशासन द्वारा रोंक लगाया जाना नितांत आवश्यक है। जिससे तमाम बेगुनाहों को न्याय मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे