अखिलेश्वर तिवारी
क्लिंकर के अनलोडिंग रोकने के लिए लिखा पत्र
बलरामपुर । जिला मुख्यालय के अति व्यस्ततम रिहायशी क्षेत्र में बने बलरामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में बलरामपुर चीनी मिल के समीप उतारे जा रहे क्लिंकर की अनलोडिंग तत्काल बंद कराए जाने से संबंधित स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए क्लिंकर से हो रहे स्थानीय लोगों के समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे को पत्र लिखा है ।
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में जिस स्थान पर क्लिंकर अनलोड किया जा रहा है उसके चारों ओर आबादी है । साथ ही उस स्थान के ठीक सामने चीनी मिल है जिस में चीनी का निर्माण होता है । अनलोडिंग किए जा रहे क्लिंकर से उड़ने वाले धूल का स्थानीय लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है वहीं चीनी के अंदर भी प्रवेश कर गया तो आंतरिक रुप से नुकसानदेह साबित होगा । पत्र में तुलसीपुर में किए जा रहे अनलोडिंग के दौरान वहां के लोगों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन का हवाला देते हुए जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि बलरामपुर में हो रही समस्याओं से स्थानीय लोगों अधिवक्ताओं व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश पनप रहा है जिससे आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है । ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि क्लिंकर की अनलोडिंग तत्काल बंद कराई जाए । इतना ही नहीं पत्र में भी अनुरोध किया गया है कि बलरामपुर के किसी भी स्टेशन पर क्लिंकर अनलोडिंग ना करायें ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ