बहराइच। पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने बहराइच नगर स्थित मुख्य बैंको में सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया,पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जनसुनवाई के बाद एकाएक दल बल के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे पुलिस अधीक्षक व उनके दल बल को देख एलपीजी दंग ले गये। पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार देर शाम कोतवाली नगर कोतवाली नगर क्षेत्र में रुट मार्च कर शांति व्यवस्था को निरन्तर कायम करने व अप्राधियोँ के मन मे भी व्याप्त करने का भी काम किया गया।
नगर कोतवाल ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फ्लैग मार्च को निकलते हुवे चौक बाज़ार पहुंच वाहन चेकिंग अभियान भी किया जिसमें नगर कोतवाल द्वारा तीन सवारी की व दोषपूर्ण नंबर की 9 गाड़ियों को सीज किया गया। साथ ही साथ 13 गाड़ियों का चालान काटते हुवे 9600 समन शुल्क वसूल किया गया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ