बहराईच सघन मिशन इंद्रधनुष का सीoएमoओo ने लिया जायजा | CRIME JUNCTION बहराईच सघन मिशन इंद्रधनुष का सीoएमoओo ने लिया जायजा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराईच सघन मिशन इंद्रधनुष का सीoएमoओo ने लिया जायजा


बहराईच भारत सरकार के स्वास्थ मंत्रालय की ओर से आयोजित डब्लू एच ओ और यूनिसेफ से निर्देशित सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण के सातवें दिन जिला चिकित्साआधिकारी डॉ ए के पाण्डेय ने नानपारा अर्बन के टीकाकरण कायस्थ टोला, बाल्मीकि टोला प्राइमरी  स्कूल,  कबड़िया टोला, पुरानी बाजार आदि  टीकाकरण शिवीरो का निरिक्षरण किया
नेहरू युवा केंद्र के दिवाकर श्रीवास्तव लोगो के घर घर जा कर टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया और टीके से होने  वाले फायदे बताये ।
कायस्थ टोला सुन्दर शिशु मन्दिर जूनियर हाईस्कूल के  शिविर मे ए एन एम् अंपूर्णा मिश्रा द्वारा निरीक्षरण के दौरान  8 गर्भवाती व 27 बच्चो के टीकाकरण हो चुके थे। जिसमे आज का  41 र्गभवती और 133 बच्चो का  लक्ष्य था जिसमे आज 41 गर्भवती और 143 बच्चो को टीकाकरण हुआ।
निरीक्षरण मे एनएचएम के डीपीएम  डा०आर बी यादव , यूनिसेफ नोडल अधिकारी रशीद, नानपारा स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डा० राजेश कुमार सुपरवाइजर पुष्पा सिंह मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे