अखिलेश तिवारी
ललिया पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा
बलरामपुर । थाना ललिया क्षेत्र के किला गांव में बीते 10 अक्टूबर को लाल जी वर्मा नामक 20 वर्षीय युवक की हत्या रात में गला दबाकर कर दी गई थी । जिसकी लाश 11 अक्टूबर के सुबह गांव के बाहर पाई गई थी । युवक की हत्या के बाद उसकी दोनों आंखें भी निकाल ली गई थी । जिससे प्रतीत हो रहा था की हत्या निर्दयतापूर्वक की गई है । 11 अक्टूबर को ही विक्रम की तहरीर पर अज्ञात के नाम हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था । मामले की विवेचना कर रहे थानाध्यक्ष ललिया देवेंद्र पांडे ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है । खुलासे में यह बात खुलकर सामने आई है कि आरोपियों ने प्रेम प्रसंग के चलते लाल जी की हत्या की थी ।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गत 10 अक्टूबर की रात लालजी वर्मा नामक युवक की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह घर से खेत के लिए गया था । अगले दिन लाल जी की लाश गांव के बाहर मिली थी जिसके बाद पुलिस ने विक्रम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी । उन्होंने बताया 14 अक्टूबर को बलरामपुर रेलवे स्टेशन से किला गांव के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी रमेश यादव पुत्र ननकू यादव व तरुण कुमार वर्मा पुत्र अलख राम वर्मा किला गांव के ही निवासी हैं । रमेश यादव ने पूछताछ के दौरान बताया लाल जी वर्मा का उसकी बहन के साथ अवैध संबंध था और इसके लिए कई बार लाल जी को चेतावनी भी दी गई थी परंतु सुधारने के बजाय उल्टा धमकी देता था । उसके धमकी से आजिज होकर तरुण वर्मा के साथ प्लान बनाया और मौका मिलते ही 10 अक्टूबर की रात लाल जी की गला दबाकर हत्या कर दी गई तथा हंसिया से उसके दोनों आंखें भी निकाल ले गए । आरोपियों के शिनाख्त पर हसुआ भी बरामद कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ