गोण्डा:थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या करने के आरोप मे राजबिन्द पुत्र महाराजदीन निवासी चैधरीपुरवा मौजा गौरिया थाना कटराबाजार को थानाकटराबाजार पर पंजीकृत मुकदमा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी जनकदुलारी पत्नी सीताराम निवासी चैधरीपुरवा मौजा गौरिया थाना कटराबाजार का आरोप है कि 5 अक्टूबर को मेरी लडकी कोविपक्षीगणो ,द्वारा मारने पीटने का उलाहना देने के लिये विपक्षीगणो के यहाॅ जाने पर विपक्षी द्वारा वादिनी को गाली गुप्ता देकर मारने पीटने लगे जिसमे बीच बचाव करने मेरे पतिसीताराम पहुॅचे तो विपक्षीयो द्वारा सीताराम को ढकेल दिया जिससे सीताराम बेहोश हो गये। वादिनी द्वारा सीताराम को उठाकर घर ले जाने के उपरान्त सीताराम की मृत्यु हो जानेके आरोप मे वादिनी द्वारा 5 अक्टूबर को थाना कटराबाजार पर अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसपर कटराबाजार पुलिस 15 अक्टूबर को उक्त अभियुक्त को सेलहरी मण्डप सेगिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ