गोंडा:कांग्रेस पार्टी भी नगर पालिका के चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी जिसकोलेकर रविवार को नगर करनैलगंज के स्टेशन रोड पर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता कमेटी के पूर्व जिला महासचिव मशरूफ अहमद अंसारी ने वसंचालन यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष राकेश मोहन तिवारी ने किया। बैठक कोसंबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ तिवारी ने कहा कि बीते 12 अक्टूबरको लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर जी के समक्ष बसपा छोड़कर मो0 सलमानअंसारी ने अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं। उन्होंनेकहा कि अन्य कई पार्टियों के लोग लगातार कांग्रेस में सामिल हो रहे हैं, जिससे पार्टीमजबूत हो रही है। जिला महासचिव तौवाज खां ने कहा कि मो0 सलमान अंसारी कोपार्टी में सामिल होने से जिला, तहसील व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता स्वागतकरता है। उन्होंने कहा कि नपाप के अध्यक्ष पद की सीट पिछड़ी घोषित हो जाने सेउनके मां शाकरुन निंशा को नपाप अध्यक्ष पद पर लड़ाया जायेगा। ब्लाक अध्यक्षधु्रवकुमार तिवारी, सतीशचंद श्रीवास्तव, इसराईल अंसारी, साहिद अली एवं पवनतिवारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ