राकेश गिरी
बस्ती। महाराष्ट्र के नांदेड़ से शुरू हुआ कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का सिलसिला गुरदासपुर और केरल तक पहुंच चुका है। बम्पर जीत से प्रसन्न कांग्रेसजनों ने पार्टी दफ्तर पर एक दूसरे को बधाइयां देकर खुशियां साझा की और निकाय चुनाव में पूरी ताकत से लगकर प्रत्याशियों को चुनाव जिताने का संकल्प लिया। इसके बाद उत्साही कांग्रेसजनों का समूह गांधीनगर पहुंचा, यहां जीत की खुशी में पटाखे जलाये गये, मुंह मीठा कराकर शुशियां बांटी गयीं। पार्टी जनों के इस जश्न में आम जनता भी शामिल हुई।
पार्टी दफ्तर पर आयोजित चुनाव समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ कांग्रेस नेता छोटेलाल तिवारी ने कहा कि नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों के लिये आरक्षण की घोषणा के बाद निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजनों के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवम्बर तक बढ़ा दी गयी। यह भी कहा कि कहा कि उप चुनावों में कांग्रेस की बम्पर जीत से यह सिद्ध हो चुका है कि देश की जनता भाजपा के दोहरे चरित्र को समझ चुकी है, अब इसके नतीजे आने शुरू हुये हैं। झूठे वादे कर जनता को बहुत दिनों तक गुमराह नहीं किया जा सकता। कभी न कभी सच्चाई सामने आ ही जाती है।
पूर्व विधायक राना कृष्णिंककर सिंह एवं राम मिलन चतुर्वेदी ने कहा यूपी की खराब कानून व्यवस्था, किसानों, मजदूरों, नौजवानों की अनदेखी, बेतहाशा बढ़ती महगाई से आम जनता की सांसे फूलने लगीं हैं। झूठ और नफरत की खेती करने वाली भाजपा को निकाय चुनाव में उसकी हैसियत का अंदाजा हो जायेगा। उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि लुभावने नारों और जुमलों से जनता एक बार प्रेरित हो चुकी है, अब भाजपा का वास्तविक चेहरा सभी के सामने है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता देश को भाजपा मुक्त कर आम अवाम के हितों की अनदेखी का जवाब देगी। बैठक का संचालन कर रहे नर्वदेश्वर शुक्ल ने कहा कि केरल, पंजाब और महाराष्ट्र में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का असर पूरे देश पर पड़ेगा। कथनी और करनी में अंतर समझ चुकी जनता को गुमराह करना अब आसान नहीं है।
बैठक में पूर्व विधायक रामजियावन, अंकुर वर्मा, डा. शीला शर्मा, लालजीत पहलवान, वाहिद सिद्धीकी, आदित्य त्रिपाठी, शिवम शुक्ला, नीलम विश्वकर्मा आदि उपस्थिति रहीं जबकि गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में डा. वीएच रिजवी, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, कुंवर जितेन्द्र सिंह, साधूसरन आर्य, अतीउल्लाह सिद्धीकी, नफीस अहमद, शरद कुमार मिश्रा, पंकज दुबे, दुर्गेश त्रिपाठी, रूपेश पाण्डेय, मो. जलील, विक्रम चौहान, पवन वर्मा, अरशद अंसारी, विनय पाल, अनिल चन्द चतुर्वेदी, रामधीरज, विनय विश्वकर्मा, अमर मोदनवाल, मोहित सोनकर, रामकेश यादव, मो. सफी आदि शामिल हुये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ