धान खरीद न करने की दी चेतावनी
गोण्डा। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने विकास भवन मंे प्रदर्शन कर अपने मांगों के समर्थन में पांच सूत्री ज्ञापन सहायक निबन्धक को सौपा।
सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने मण्डलीय अध्यक्ष जगदम्बा सिंह की अगुवाई कर्मचारियों ने विकास भवन में शेड के नीचे प्रदर्शन कर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर सहकारी समितियों में पूरी तरह से ताला बन्दी कर दी गयी है। कर्मचारियों ने आगामी 1 नवम्बर से धान भी न खरीदने का निर्णय लिया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि सक्रिय सहकारी समितियों के कार्यक्षेत्र में इफ्को के खुले अन्य बिक्री केन्द्रों को बन्द किया जाये तथा वेतन का नियमित रूप से भुगतान किया जाये। कर्मचारियों का कहना था कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
इनमें क्रमशः शिव कुमार दिवाकर तिवारी सियाराम वर्मा, पाटेश्वरी सिंह, अकबाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ