सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : सिराथू विकास खंड के कैमा गांव में प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने अपात्रों को आवास योजना का लाभ दे दिया। इसको लेकर गांव के लोगों ने शिकायत की तो जांच में अपात्र लोगों के नाम आवास योजना के लाभार्थी सूची से हटा दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में दोबारा आवास योजना की सूची तैयार हो रही है। इस बार भी अपात्रों का चयन कर लिया गया है।
सिराथू ब्लाक क्षेत्र के कैमा गांव के सोहनलाल पुत्र ओम प्रकाश ने बताया कि गांव में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दे दिया गया है। उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। जिसके बाद गांव पहुंचे अधिकारियों ने जांच करके संतोष कुमार, मिथलेश, बाबूलाल, सैकू, रामबाबू, छत्रधारी, अमर सिंह, विंदेश्वरी सहित 11 लोगों को आवास योजना के लिए अपात्र पाया। उनके आवासों को निरस्त कर दिया। उनका आरोप है कि अब गांव में दोबारा प्रधानमंत्री योजना के लिए चयन हो रहा है। इस बार भी प्रधान फिर चहेतों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना चाह रहे हैं। उन्होंने आवंटन से पूर्व चयन सूची की जांच की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ