शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। आपसी आसमंजस के चलते पिछले कई वर्षो से चल रहा पति पत्नी के बीच विवाद को जिला उमर वैश्य समाज के लोगों ने बैठक कर बड़ी सहजता से समाप्त कराते हुए आपसी सहमति से पत्नी को पति के साथ विदाई कराई गयी, जिसमें जिला उमर वैश्य समाज सभा की महिला जिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
जानकारी के अनुसार जनपद के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के रामापुर निवासी सुमन व पति महेश में पिछले कई वर्षों से आपसी असमंजस के चलते विवाद चल रहा था, जिसको लेकर पत्नी सुमन अपने मायके में रहा करती थी। उक्त मामला जब उमर वैश्य समाज सभा के पदाधिकारियों तक पहुंची तो इस मामले के पटाक्षेप के लिए एक बैठक जिला उमर वैश्य धर्मशाला चिलबिला में समाज सभा की महिला जिलाध्यक्ष पूनम गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें पति महेश और पत्नी सुमन को भी परिजनों संग बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया ।
बुधवार को समाज सभा द्वारा आयोजित बैठक में महिला जिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता द्वारा दोनों के बीच सुलह समझौता करा कर पत्नी सुमन को पति महेश के साथ रहने की सहमति बनवा कर पत्नी को पति के साथ विदाई कराई गई ।इस दौरान समाज सभा की बैठक में उपास्थित जनों को सम्बोधित करते हुए महिला जिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने कहॉ कि ‘विवाह स्त्री-पुरूष का ऐसा आत्मीय संबंध है, जो प्रेम और विश्वास पर आधारित है जो उनके जीवन को सुख एवं उमंग प्रदान करती है।
‘ कहना न होगा कि पति पत्नी का संबंध आपसी सामंजस्य पर आधारित होता है। परिवार के स्थायित्व के लिये पति पत्नी में परस्पर विश्वास और सहयोग जरूरी है। दोनों एक दूसरे को समझते हुए अच्छे मित्र हो, हमदर्द हो और बेहतर जीवन जीने में मददगार हों तभी विवाह एक संवेदनात्मक और सार्थक रूप ग्रहण कर सकता है।इस दौरान समाज सभा के लोगो ने पूनम गुप्ता द्वारा नपा के अध्यक्ष पद पर चुनाव के दावेदारी पर पूर्ण समर्थन करते हुए उनके साथ पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया ।इस मौके पर शिवप्रसाद, रोशन लाल उमरवैश्य, लाल चन्द, कैलाश, रामदीन, सियाराम, मनोज, शोभनाथ, मदन समेत आदि समाज सभा के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे ।




ad ग्रु
जवाब देंहटाएं