सत्येन्द्र खरे
यूपी में बेटिया अब घर की चाहर-दिवारी में भी महफूज नहीं रह गई है | ताज़ा मामला कौशाम्बी जिले से है जहाँ एक कलयुगी चाचा ने मासूम 7 साल भतीजी के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है | बेटी के साथ हुयी हैवानियत की जानकारी मिलते ही पीडिता की माँ ने पुलिस से शिकायत की | जिसके बाद कार्यवाही करते हुए महेवाघाट पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |
महेवाघाट थाना इलाके के एक गाव की रहने वाली इस मासूम पीडिता को उसके अपने चाचा ने ही उस समय हवास का शिकार बना लिया, जब वह टीवी देखने उसके गई थी | पीडिता की हालत बिगड़ने के बाद आरोपी चाचा घर में अकेला छोड़ कर उसे फरार हो गया | पीडिता के देर तक अपने घर न पहुचने पर पीडिता की माँ जब अपने देवर सोनू के घर पहुची | जहाँ का नज़ारा देख उसके होश उड़ गए | आनन-फानन में पीडिता की माँ ने बेटी को देकर नजदीकी अस्पताल पहुची | जहाँ डाक्टरों ने बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना होने की बात उसे बताई | पीडिता के माँ ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए महेवाघाट पुलिस से लिखित शिकायत की | शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी चाचा सोनू के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है |
क्या कहते है पुलिस के सर्किल अफसर
घर की चाहरदीवारी के भीतर बेटी के साथ हैवानियत होने की घटना पर कौशाम्बी पुलिस के सर्किल अफसर मंझनपुर मोईन अहमद का कहना है कि उन्होंने घटना की जानकारी होते ही महेवाघाट पुलिस को निर्देशित किया है कि वह आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है| देर रात आरोपी चाचा की गिरफ़्तारी भी कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ