सुलतानपुर 15 नवम्बर, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) हरेन्द्र वीर सिंह ने बताया कि जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत कुल 14 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील प्लस चिन्हित किया गया है, जिसमें सुलतानपुर नगर पालिका परिषद के अर्न्तगत 10 मतदेय स्थल एवं नगर पंचायत कोईरीपुर के अन्तर्गत 04 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी मे हैं। इन सभी मतदेय स्थलों पर लाइव बेवकास्टिंग करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद सुलतानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत अम्बेडकर पार्क राइन नगर दरियापुर मतदान केन्द्र के चार मतदेय स्थल 46, 47, 48 एवं 49 तथा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैराबाद मतदान केन्द्र के दो मतदेय स्थल संख्या 54, 85 एवं जामे इस्लामिया खैराबाद मतदान केन्द्र के 04 मतदेय स्थल संख्या 101,102,103, व 104 अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत कोईरीपुर के मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय कोईरीपुर प्रथम के अन्तर्गत 04 मतदान स्थल संख्या 05, 07, 08, 09 अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में हैं।
जिलाधिकारी ने दोनों निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सम्बन्धित मतदान केन्द्रों का स्थलीय सत्यापन कर बेवकास्टिंग कार्य हेतु विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ