अखिलेश तिवारी
बलरामपुर:यातायात पुलिस द्वारा 1 नवंबर से यातायात माह मनाया जा रहा है । 1 नवंबर से शुरू हुई यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस लगातार रैली व गोष्ठियों के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रही है । आज बलरामपुर चीनी मिल से बाल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई । जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, बीसीएम के अधिशासी अध्यक्ष नरेश कुमार खेतान व प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली में शामिल बच्चों के हाथ में यातायात नियमों से संबंधित स्लोगन लिखे तख्तियां थी तथा बच्चे नारे लगाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे थे । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें खुद भी सुरक्षित रहें तथा दूसरे को भी सुरक्षित रखें । जीवन अमूल्य है इसलिए सुरक्षित यात्रा जरूरी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ