बलरामपुर :निकाय चुनाव तीसरे चरण में बीजेपी ने झोंकी ताकत | CRIME JUNCTION बलरामपुर :निकाय चुनाव तीसरे चरण में बीजेपी ने झोंकी ताकत
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर :निकाय चुनाव तीसरे चरण में बीजेपी ने झोंकी ताकत



अखिलेश तिवारी 
बलरामपुर :निकाय चुनाव तीसरे चरण में 29 नवम्बर को होना है जिसके लिये सत्तारूढ़ दल भाजपा अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है । भाजपा के सीएम डिप्टी सीएम से लेकर मंत्री सांसद व विधायक चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं । आज बलरामपुर के नगरपालिका उतरौला में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रही है । पिछली सरकारों में नगरों का विकास अपेक्षित रूप से नहीं हुआ है । वही भारतीय जनता पार्टी देश में स्मार्ट सिटी बनाने की तरफ प्रयासरत है । मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि अपने नगर एवं गरीबों तथा आम आदमी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताएं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हमेशा किसानों मजदूरों एवं गरीबों के हितों के लिए प्रयत्नशील  हैं । उप मुख्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को चिंता है कि किसानों की आमदनी कैसे बढ़े,गरीबों का विकास कैसे हो, सड़क बिजली स्वास्थ्य सुविधा लोगों को कैसे बेहतर मिले। उन्होंने अन्य दलों के प्रलोभन से लोगों को सावधान रहने को भी कहा और विकास के लिये भाजपा प्रत्याशी को वोट करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com