नगर निकाय चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिस, नाकाम | CRIME JUNCTION नगर निकाय चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिस, नाकाम
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नगर निकाय चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिस, नाकाम


सत्येन्द्र खरे 
यूपी के कौशाम्बी जिले में निकाय चुनाव में मतदान से ठीक पहले माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिस सामने आई है | घटना नगर पंचायत करारी से सटे गाव उखैया ख़ास की है जहाँ एक तालाब में अज्ञात शरारती तत्वों ने गोवंस के कई जानवरों के सर काट कर फेक दिया | जिसके बाद से नगर पंचायत और उसके आस पास के गावो में डर और दहसत का माहौल फ़ैल गया है | मामले की जानकारी होते ही पुलिस के बड़े अधिकारियों समेत पांच थाने का पुलिस बल मौके पर पहुच गया है | 
वीडियो :श्याम सुन्दर केसरवानी, स्थानीय नागरिक करारी

स्थानीय शख्स श्याम सुन्दर केसरवानी के मुताबिक नगर पंचायत क्षेत्र से सटे गाव उखैया ख़ास में गो-वंस के जानवरों का कटा हुआ सर मिलना यह करारी पुलिस की सक्रियता की लापरवाही को साफ़ दिखता है | इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव पहले चरण के मतदान से पहले इस तरह की बेख़ौफ़ होकर इस तरह की घटना को अंजाम देना यह बताता है कि अपराधी पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार में भी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ कर वोट का ध्रुवी कारन करना चाहते है | 

कौशाम्बी जिले की 6 नगर पंचायतो में पहले चरण में ही 22 नवम्बर को मतदान कराया जायेगा | मतदान से ठीक पहले वोट की सियासत की साजिस में प्रतिबंधित पशुओं के कटे हुए सर का मिलना कौशाम्बी पुलिस की सक्रियता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है | जानकारी के बाद हरकत में आये एसपी कौशाम्बी प्रदीप गुप्ता ने पूरे मामले पर कड़ी कार्यवाही के लिए 5 पुलिस की टीमे गठित की गई है | शवो का डिस्पोजल करने के बाद करारी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है | एसपी कौशाम्बी के मुताबिक घटना निःसंदेह सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा है | जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा | आरोपी कोई भी भी कितना भी बड़ा क्यों न हो उसके खिलाफ रास्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी | 
वीडियो :क्या कहते है एसपी कौशाम्बी  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com