सुनील गिरी
हापुड़ । शुक्रवार को स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये निबन्ध, रंगौली, क्यूज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन ने पुरानी कलेक्ट्रेट के सभागार में निबन्धन व क्यूज प्रतियोगिताओं में आये प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों को सम्बाधित कर रही थी। उन्होंने मतदान के प्रति छात्र/छात्राओं को जागरूक किया तथा उन्होंने कहा कि अपने अभिभावको को मतदान करने के लिये प्रेरित करे और अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये जनपद के 09 स्कूलो का चयन किया गया जिसमें रंगौली, निबन्ध एवं क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अलग-अलग स्कूलो के छात्र/छात्राओं ने बनाई गयी रंगौली जिसमें से प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतियोगी चुने गये। रंगौली कार्यक्रम में प्रथम पुरूस्कार वी0आई0पी0 इन्टर कालिज पिलखुवा की छात्राएं , द्वितीय जैन कन्या इन्टर कालिज एवं तृतीय पुरूस्कार दो कालिजो को दिये गये जिसमें राजकीय इन्टर कालिज बडौदा हिन्दवान तथा राजकीय हाईस्कूल लालपुर की छात्राएं रही। साथ ही उन्होंने निबन्ध एवं क्यूज प्रतियोगिता में रहे प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्राओं को भी बधाई दी। मुख्य विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी हापुड़ अजय श्रीवास्तव ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु छात्र/छात्राओं के साथ-साथ सभी स्कूलो की अध्यापिकाओ को मतदाता के लिये प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मतदान करना हमारा अधिकार है जिसका प्रयोग हम सभी को बहुत ही समझदारी से करना चाहिये। उपजिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में उपस्थित सभी लोगो से अपील की कि मतदान के दिन सभी लोग अपने मत का प्रयोग अवश्य करे कोई भी व्यक्ति मतदान देने से नहीं छूटना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन जयवीर सिंह पूर्व प्राचार्य डायट हापुड़ व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सुभाष सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी स्कूलो के छात्र/छात्राओं सहित अध्यापिकाएं मौजूद रही। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी छात्र/छात्राओं को बताया की 18 नवम्बर को एक रैली का आयोजन भी कराया जा रहा है जोकि शनिवार को सुबह 10ः00 बजे रेलवे पार्क फ्रीगंज रोड़ से शुरू होकर पुरानी कलेक्ट्रेट में समाप्त की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ